बांदा जिले की अदालत ने 6 साल की बच्ची से रेप करने वाले अमित रैकवार को फांसी की सजा सुनाई**कोर्ट ने कहा- “इसे तब तक फंदे पर लटकाया जाए, जब तक इसका दम न टूट जाए**जुलाई-2025 में वारदात हुई थी*

उमेश त्रिपाठी संस्थापक

मैं रीवा जिला प्रशासन को एक बात जरूर कहूंगा की आने वाला समय में रीवा केंद्रीय जेल विंध्य प्रदेश के आजादी के लड़ाई लड़ने वाले दीवानों से भरा पड़ा रहेगा

गुढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ 06/01/2026—————–भारतीय सर्व सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उमेश त्रिपाठी पिडिहा द्वारा गुढ़ नगर परिषद पहुंचकर गुढ़ नगर परिषद के वार्डो का भ्रमण करते हुए गुढ़ नगर वासियों से समस्याओं की लिया जानकारीउमेश त्रिपाठी पिडिहा द्वारा गुढ़ नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 11 12 के मेंन बाजार में भ्रमण करते हुए कई व्यापारी भाइयों से समस्याओं को लेकर किया गहन चर्चावार्ड क्रमांक 11 एवं 12 के कई व्यापारियों द्वारा गुढ़ मेन बाजार के टूटे खंभे एवं खम्भा में झूलते हुए तार के साथ साथ मेंन बाजार के बीच सड़क में दुकान लगाते हुए रास्ता अवरुद्ध करने को लेकर उमेश त्रिपाठी पिडिहा से किया शिकायत🔺 आज भारतीय सर्व सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उमेश त्रिपाठी पिडिहा द्वारा गुढ़ नगर परिषद पहुंचकर गुढ़ नगर परिषद के सभी वार्डों में पैदल घूम-घूम कर गुढ़ नगर वासियों से समस्याओं की जानकारी लिया साथ में उमेश त्रिपाठी पिडिहा द्वारा गुढ़ नगर परिषद वार्ड क्रमांक 11 , 12 के व्यापारियों से मुलाकात किया एवं उनकी समस्याओं की जानकारी लिया वहीं वार्ड क्रमांक 11, 12 के व्यापारीयों द्वारा उमेश पिडिहा से शिकायत करते हुए कहा है कि बाजार में टूटे-फूटे खंबों को समय रहते अगर नहीं बदला गया तों वह खम्भा कभी भी गिर सकता है जिसके वजह से जान माल का नुकसान हो सकता है साथ में खम्भे में झूलते हुए तार कभी भी किसी भी गंभीर समस्या को जन्म दे सकती है। वहीं कुछ लोगों द्वारा बाजार के मेन मार्केट में बीच सड़क में दुकान खोलकर सड़क अवरुद्ध करने के वजह से पूरा रास्ता जाम हो जाता है जिसके वजह से आम जनता का आवा गमन पूरी तरह से बाधित हो जाता है। व्यापारियों द्वारा कहा गया कि अभी हाल ही में गुढ़ नगर परिषद में आग लगने पर अवैध अतिक्रमण के वजह से आग बुझाने वाली गाड़ी का निकलना भी मुश्किल हो गया था । वही उमेश त्रिपाठी पिडिहा द्वारा कहा गया कि भारतीय सर्व सेवा संगठन गुढ़ नगर के पदाधिकारी सदस्यों द्वारा जल्द से जल्द गुढ़ नगर परिषद को ज्ञापन देते हुए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने का कार्य करेगी ।

Bhartiya Sarv Seva Sangathan |पंचायत खजुहा कला में करोड़ो के भ्रष्टाचार को लेकर जांच टीम गठित**रीवा जिले के जनपद पंचायत रीवा अंतर्गत खजुहा कला में पूर्व सरपंच सचिव द्वारा किए गए भारी भरकम भ्रष्टाचार को लेकर कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ के निर्देशन पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रीवा ने जांच टीम गठित कर जांच अधिकारियों से एक हफ्ते के अंदर मंगाया जांच रिपोर्ट*

भारतीय सर्व सेवा संगठन । प्रदेश अध्यक्ष उमेश त्रिपाठी पिडिहा द्वारा संगठन के पदाधिकारी रत्नेश मिश्रा सर्वेश मिश्रा जी के पिता रामा भिलास मिश्रा जी का निधन होने परउनके निजी निवास बरशैता पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किया।साथ में संगठन के प्रदेश प्रभारी शिवेश चतुर्वेदी प्रदेश प्रमुख सचिव अलाउद्दीन मोमिन छात्र मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष टीपू खान विवेक त्रिवेदी सहित कई पदाधिकारी पहुंच कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया ।

हैवान को मिली सजा

Bsss मध्यप्रदेशसिर्फ खबरों से सरोकार। कॉन्स्टेबल की वर्दी फाड़कर अर्धनग्न करने वाले ‘हैवान’ का पुलिस ने चप्पलों की माला, हाथों में हथकड़ीलगाकर निकला जुलूस।रायगढ़ छत्तीसगढ़ में लेडी कॉन्स्टेबल की वर्दी फाड़ने वाले मुख्य आरोपी चित्रसेन साहू को रायगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके गले में चप्पलों की माला डालकर सड़क पर जुलूस निकाला […]

Bhartiya Sarv Seva Sangathan रीवा जिले के जनपद पंचायत रीवा अंतर्गत ग्राम पंचायत खजुहा कला में पूर्व सरपंच सचिव द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच करने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रीवा द्वारा चार सदस्यीय जांच दल का गठन कर 10 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं।*

vindhya samay : rewa

रीवा में निर्माण से पहले ही पकड़ाया घोटाला ! नाले के बालू से PCC सड़क का निर्माण, जनपद सीईओ ने रोका कामग्राम पंचायत सदहना का मामला, पंचायत भवन के निर्माण में भी उजागर हुआ घोटाला, सिर्फ गड्ढा खोदकर निकाल लिए 6 लाख।

*बिग ब्रेकिंग**करंट की चपेट में आए दो तेंदुआ समेत दो भैंस हुई मृत्यु**वन विभाग की खुली पोल रीवा में कई दिनों से घूम रहे तेंदुआ को बता रही थी अफवाह**करियाझर पहाड़ में जंगली सूअर के शिकार के लिए लगाए गए करंट में फंसे दो तेंदुआ दो भैंस मौके पर पहुंचे वन मंडल के सभी अधिकारी कल रात से करियाझर पहाड़ पर वन मंडल के रीवा सतना सीधी शहडोल के सभी अधिकारियों का डेरा डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर,,*